CM योगी से अभिनेता सुनील शेट्टी ने की अपील, कहा- बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से दिलाएं मुक्ति

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 02:00 PM (IST)

लखनऊ: पिछले कुछ समय से हिंदी सिनेमा जगत की कई फिल्में बहिष्कार के निशाने पर है। बॉलीवुड या हिंदी भाषा उद्योग की फिल्में पर भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में फिल्म निर्देशक और अभिनेता दर्शकों के निशाने पर आ जाते हैं। दर्शक विरोधाबास में फिल्मों और अभिनेताओं को बॉयकॉट करते हैं। इस पर चिंता जताते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक अपील की है।
PunjabKesari
शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं। उन्होंने इस दौरान शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की। बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा।
PunjabKesari
सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से की अपील
सुनील शेट्टी ने गुरुवार को योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें। 

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है, जिसकी वजह से कई बड़े बजट की फिल्में भी सिनेमा में दर्शकों के लिए तरस गई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। कभी किसी फिल्म, कंटेट या किसी पुराने बयान को लेकर विवाद हो जाता है और फिर फिल्मों के बॉयकॉट के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की एक मुहिम छेड़ दी जाती है, इसकी वजह से बॉलीवुड का काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static