मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 05:51 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। फतपुर अंडरपास से आगे मुंडापांडे जीरो प्वाइंट के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। टेंपो सवार कुंदरकी के अब्दुलाहपुर निवासी संजू, सीमा, आरती, अभय और सुमन की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युद्ध का मैदान भी हमारे लिए ‘धर्मक्षेत्र'', CM योगी ने कहा- जहां धर्म व कर्तव्य होगा वहीं जय होनी है

