फिल्म इंडस्ट्री में फिर छाया मातम! धर्मेंद्र के बाद अब एक और दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा, 400 से ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर का निधन
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:28 PM (IST)
UP Desk: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी उभर भी नहीं पाई थी कि इसी बीच एक और दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ एक्टर ‘मैसूर’ श्रीकांतय्या उमेश (एमएस उमेश) का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से लिवर कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
फैंस और सेलेब्रिटी दे रहे श्रद्धांजलि
कन्नड़ फिल्मों के मशहूर कॉमेडी एक्टर उमेश ने रविवार, 30 नवंबर को बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मनोरंजक अभिनय के लिए मशहूर उमेश के जाने से कन्नड़ सिनेमा में गहरा शोक फैल गया है। फैंस और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैसे बिगड़ी तबीयत?
रिपोर्ट्स की माने तो कुछ दिन पहले एक्टर अपने घर में गिर गए थे और उनके पैर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें लिवर कैंसर है। तब से उनका इलाज जारी था, लेकिन आखिरकार वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए।
कन्नड़ सिनेमा में क्या रहा योगदान
एम.एस. उमेश कन्नड़ फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उनकी मौजूदगी भर से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। उमेश ने अपने चमचमाते एक्टिंग करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने करियर में रजनीकांत जैसे बड़े साउथ सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्मों में ‘कथा संगमा’ (1977), ‘नागारा होले’ (1978), ‘गुरु शिष्यारू’ (1981), ‘अनुपमा’ (1981), ‘कामना बिल्लू’ (1983), ‘अपूर्वा संगमा’ (1984), ‘श्रुति सेरिदागा’ (1987) और ‘श्रवण बंथु’ (1984) शामिल हैं। दशकों तक उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री को समृद्ध किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके में गन्ने के खेत में लावारिस हालत में पड़े एक बंद सूटकेस से सोमवार को एक महिला का कंकाल मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, रामा अस्पताल के पास खेत में पड़े एक सूटकेस से बदबू आ रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला, तो अंदर एक महिला का कंकाल मिला... पढ़ें पूरी खबर....

