पूर्व Miss India और बेहद Famous एक्ट्रेस का टूटा घर! पति ने प्रॉपर्टी हड़पकर किया बच्चों से दूर, घर से निकाला, बोलीं - जिन वादों पर मुझे यकीन था ....

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:14 PM (IST)

UP Desk : अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने स्थानीय अदालत में अपने पति और ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने भावनात्मक, शारीरिक, यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. सी. ताडये ने मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाग को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को निर्धारित की है।

गंभीर उत्पीड़न के बाद भारत लौटने पर मजबूर 
47 वर्षीय सेलिना जेटली ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के माध्यम से दायर याचिका में आरोप लगाया कि उनके पति पीटर हाग ने शादी के बाद लगातार उनको  भावनात्मक प्रताड़ना दी, शारीरिक हिंसा, यौन उत्पीड़न, मौखिक दुर्व्यवहार किया।  जिसके कारण वे ऑस्ट्रिया स्थित अपना घर छोड़कर भारत लौटने को मजबूर हो गईं।

काम करने से रोकने और शराब की लत का आरोप
जेटली और हाग की शादी सितंबर 2010 में हुई थी। दंपत्ति के तीन बच्चे हैं। अभिनेत्री ने याचिका में दावा किया है कि शादी के बाद हाग ने उन्हें काम करने से भी मना कर दिया। याचिका में आगे कहा गया, “प्रतिवादी एक आत्ममुग्ध, आत्मकेंद्रित और गुस्सैल स्वभाव का व्यक्ति है। उसे शराब की लत है और इसी कारण मुझे लगातार मानसिक तनाव झेलना पड़ा।” जेटली ने अपने साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के कई उदाहरण भी अदालत के सामने रखे हैं। 

पीटर हाग ने अगस्त में तलाक की अर्जी दी थी
याचिका के अनुसार, पीटर हाग ने अगस्त 2024 में ऑस्ट्रिया की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी। सेलिना जेटली ने अब भारतीय अदालत से अनुरोध किया है कि हाग को 50 करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया जाए। साथ ही उन्हें 10 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता दिया जाए। उन्हें अपने तीनों बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए, जो फिलहाल अपने पिता के साथ ऑस्ट्रिया में रह रहे हैं। 

सेलिना बोलीं- जिन वादों पर मुझे यकीन था.....
सेलिना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, 'जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया, जिन पर मुझे भरोसा था वो चले गए, जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए। लेकिन तूफान मुझे डुबो नहीं पाया, उसने मुझे बचाया, उसने मुझे जानलेवा पानी से निकालकर गर्म रेत पर फेंक दिया, उसने मुझे अपने अंदर की उस औरत से मिलने पर मजबूर किया जो मरने से इनकार करती है।'

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में क्यों? पद्म भूषण के बाद भी राजकीय सम्मान क्यों नहीं मिला? सामने आई ये बड़ी वजह! एक्टर की गुमनाम विदाई से अब भी सदमे में हैं फैंस 
UP Desk : बॉलीवुड के ही मैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। वह 89 साल के थे। 1935 में जन्मे धर्मेंद्र ने 1958 में टैलेंट हंट जीतकर बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने लंबे करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। एक्टर ने पॉलिटिक्स में भी अपना हाथ आजमाया और 2004 में बीकानेर से सांसद चुने गए। धर्मेंद्र को उनके शानदार योगदान के लिए 2012 में पद्म भूषण, 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बावजूद, उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के बिना किया गया ..... पढ़ें पूरी खबर....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static