भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान पथराव में घायल हुईं अभिनेत्री, बतौर नायक हैं रविकिशन

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 12:41 PM (IST)

जौनपुर:  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस हमले में अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी। हादसे से डरी सहमी अभिनेत्री ने पत्रकारों से कहा कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही है लेकिन उसके पहले कलाकारों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि  संयोग अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा अगर आंख में लगता तो फिर उनका पूरा कैरियर ही बरबाद हो जाता। घायल अभिनेत्री ने कहा कि इस घटना के बाद वह दुबारा जौनपुर में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वर्तमान समय मे वी प्रांजल प्रोडक्शन के तहत भोजपुरी फ़िल्म मेरा भारत महान में हीरोइन की सहेली का किरदार निभा रही है।

फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है जबकि अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म प्रोड्यूसर सत्यजीत राय व विपुल राय है जो जौनपुर के रहने वाले है । फ़िल्म की शूटिंग पिछले दो हफ़्तों से जौनपुर में चल रही है। फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर स्टेशन के पास हो रही थी कि तभी अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया जिससे मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया और वो घायल हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static