''मेरी बेटी किसी से कम नहीं''... प्राइमरी शिक्षक की बेटी अदीबा ने हाईस्कूल में झटके 99.2% और जामिया में 9वीं रैंक

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:33 AM (IST)

Sultanpue News: सुल्तानपुर की मेधावी छात्रा अदीबा खुर्शीद ने एक साथ दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने CBSE बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 99.2% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। इसके साथ ही उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली की कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अदीबा सूर्या अकादमी, अमहट (सुल्तानपुर) की छात्रा हैं। वह अभी सिर्फ 14 साल की हैं और अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनके पिता खुर्शीद अहमद, दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर खैंचिला में शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां राबिया बतूल एक गृहिणी हैं।

शिक्षा जगत में खुशी की लहर
अदीबा की इस शानदार सफलता से सुल्तानपुर जिले के शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें समाज के अलग-अलग वर्गों से बधाइयां मिल रही हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें जिले की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।

खुद बताया सफलता का राज
अपनी सफलता पर अदीबा ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं सभी छात्रों से कहना चाहूंगी कि मेहनत करते रहिए और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहिए। मैंने हर दिन का एक छोटा लक्ष्य तय किया था, और जब वो पूरा हो जाता था, तब मैं संतुष्ट हो जाती थी। मेरी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय मेरे मां-पापा को जाता है, जिन्होंने मुझे हर पल प्रेरित किया। अदीबा ने आगे कहा कि उनका सपना है कि वो आगे चलकर एक अच्छी IITian बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static