कांग्रेस MLA अदिति सिंह पर जानलेवा हमला, गाड़ी पलटने से हुईं घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 06:35 PM (IST)

रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव से पहले जमकर हिंसा हुई है। वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर बेखौफ दबंगों ने फायरिंग और पथराव किया है। दबंगों ने कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह पर भी जानलेवा हमला किया है। विधायक अदिति सिंह की गाड़ी काफी दूर तक दबंगों से बचते हुए आगे चलती रही और फिर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार विधायिका की कार समेत उनके काफिले की तीन अन्य गाडिय़ां भी पलट गई हैं। हादसे में अदिति सिंह घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। बता दें कि घटना रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास हुई।
PunjabKesari
दरअसल आज जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस के बाद मतदान होना है। अविश्वास प्रस्ताव में डीएम ने आज चुनाव कराने का ऐलान किया था। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रायबरेली में गैर जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। जिला पंचायत के पूरे परिसर की बैरीकेडिंग की गई है और परिसर में जिला पंचायत सदस्यों के अलावा किसी की भी इंट्री पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि जिले के 31 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पेश करते हुए डीएम को प्रपत्र पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
PunjabKesari
वहीं इससे पहले सपाइयों ने सोमवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए एमएलसी मतदान रोके जाने की साजिश कर रहे हैं। सपाइयों ने डीएम व एसपी से मांग की कि जिला पंचायत सदस्यों को मतदान में जाने से कतई न रोका जाए। साथ ही मतदान प्रभावित न हो। इसके लिए अध्यक्ष के भाई व एमएलसी व विधायक भाई और अन्य परिवारीजनों व समर्थकों के मतदान परिसर प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static