Gorakhpur News: आदित्यनाथ ने की ''हर घर तिरंगा'' अभियान की शुरुआत, लोगों से भागीदार बनने की अपील
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 05:14 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की और प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने की अपील की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बयान के अनुसार योगी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई है।