पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,  24 बीघे जमीन को किया कुर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 03:17 PM (IST)

भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रशासन ने विजय मिश्र के करीबियों के नाम की संपत्तियां कुर्क कर रही है। भदोही के जिलाधिकारी ने आदेश पर मेजा तहसील में 24 बीघे जमीन को कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत लगभग 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। डीएम भदोही ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुपर कार्रवाई की जा रही रही है। विजय मिश्रा ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन क्रय किया था जिसे आज कुर्क कर लिया गया है।  

पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों सतीश मिश्रा ,आशीष मिश्रा ,राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा (चारों भतीजा) और भाभी दुर्गेश देवी के नाम से प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर 24 बीघा ज़मीन खरीदी गई थी। उन्‍होंने बताया कि कुख्यात माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई की कड़ी में जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर ज़मीन को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि विजय मिश्रा चार बार के विधायक रहे हैं और इस वक़्त आगरा की जेल में बंद है। विजय मिश्रा पर कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की कंपनी और पूरी संपत्ति हड़पने सहित बलात्कार जैसे कई अन्य मामलों में वह पिछले ढाई साल से आगरा की जेल में बंद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static