नाभि ढकी रहेगी, तभी लड़कियां सुरक्षित रहेंगी...’ महिलाओं की सुरक्षा पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 08:04 PM (IST)

यूपी डेक्स: राजस्थान के जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि "अगर नाभि ढकी रहेगी, तो सुरक्षा बनी रहेगी।"

"नाभि ढकी तो सुरक्षा रहेगी महिलाए 
प्रदीप मिश्रा ने तुलसी के पौधे का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे तुलसी की जड़ दिखने पर वह सूख जाती है, वैसे ही महिलाओं की नाभि को शरीर की जड़ मानते हुए उसे ढककर रखने की सलाह दी। उनका मानना है कि पहनावे से समाज में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

अपराध संस्कारों से रोका जा सकता है
उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोग अशुद्ध खानपान और संस्कृति के विपरीत कपड़े पहन रहे हैं, जिससे समाज में नकारात्मक प्रवृत्तियाँ बढ़ रही हैं। उनका कहना था कि केवल सरकार या पुलिस नहीं, बल्कि संस्कारों से भी अपराध रोके जा सकते हैं।

मोबाइल के उपयोग पर चिंता
प्रदीप मिश्रा ने बच्चों के मोबाइल उपयोग पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मोबाइल ने बच्चों को समय से पहले जवान और फिर बुढ़ा बना दिया है। अब बचपन और बुढ़ापा ही बचा है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दें।

कथा में भारी भीड़
1 मई से शुरू हुई यह कथा 7 मई तक चलेगी। कथा में हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सर्राफ और मंत्री गौतम दक भी कथा में पहुंचे।

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
प्रदीप मिश्रा के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोगों ने उनके विचारों को "घिसी-पिटी और महिला विरोधी सोच" कहा, जबकि कुछ ने उनके तर्क का समर्थन किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static