हमीरपुर की महिला जज के साथ अधिवक्ता ने की छेड़खानी, जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 10:46 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिला सुरक्षा नाम पर पोल खुलती जा रही है। जिले में छात्रा के साथ दरिंदगी के साथ अब महिला जज के साथ वकील द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। आनन-फानन में पुलिस ने महिला जज की तहरीर पर वकील के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामला सदर मुख्यालय के जिला जजी का है जहां जूनियर डिविजन की महिला सिविल जज ने वकील हारून पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वकील हारून उनके साथ छेड़खानी करते है और उनका पीछा करते है। जब वह अपनी जज की कुर्सी पर बैठती है तो उनको पीछे से देखते है। साथ ही अकेले पाकर उनसे बेफिजूल बाते करते है।

वहीं, शाम को यमुना पथ पर वकील हारून उनका पीछा भी करता रहा। जिसके लिए मना करने के बाद भी उन्होंने हरकत जारी रखी जिससे परेशान होकर आज उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static