ऑपरेशन थिएटर में ''रील की बीमारी'', एएनम ने अस्पताल के ओटी में बेटी के साथ बनाई VIDEO...अब हो गई वायरल
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 02:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_00_178776581untitled78777475.jpg)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहाबाद सी एच सी एक बार फिर विवादों में है। सीएच सी में ए एन एम और उसकी बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में ही रील बनानी शुरू कर दी।
दरअसल, ए एन एम और उसकी बेटी के कई रील सामने आए हैं जो अस्पताल के भीतर ऑपरेशन थिएटर में बनाए गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में भी देख सकते हैं ये अस्पताल ही है माँ बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में कई रील बना डाले जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
#आगरा का फतेहाबाद सी एच सी एक बार फिर विवादों में है सीएच सी में ए एन एम और उसकी बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में ही रील बनानी शुरू कर दी,
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) February 6, 2025
ए एन एम और उसकी बेटी के कई रील सामने आए हैं
जो अस्पताल के भीतर ऑपरेशन थिएटर में बनाए गए हैं@agrapolice @Uppolice #viralvideo pic.twitter.com/fKArssfMmq
पर सवाल है कि अस्पताल में और उसमें भी ऑपरेशन थिएटर में ये सब करना कितना जायज है? उससे भी बड़ी बात की वर्किंग टाइम में रील बाजी के लिए ऐसे लोग कैसे समय निकाल पा रहे हैं? सवाल ये भी उठने लगे हैं कि अस्पताल में इस तरह की लापरवाही पर आखिर जिम्मेदार कब नींद से जागेंगे?
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद सी एच सी केंद्र इससे पहले भी वाडों में घूमते आवारा कुत्ते और बायोमेडिकल वेस्ट के यहाँ वहाँ बिखरने होने की वजह से सुर्खियों में रहा है पर नए मामले ने तो वाकई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
वर्दी में दरोगा...जुबान पर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले
![वर्दी में दरोगा...जुबान पर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_08_137964742untitled-1-recovered32.-ll.jpg)