वर्दी में दरोगा...जुबान पर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 05:08 PM (IST)

बाराबंकी ( अर्जुन सिंह ): इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। लाइक और कमेंट्स के पीछे भागते लोग कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उन्हीं पर भारी पड़ जाती हैं।

ताजा मामला बाराबंकी जिले का है, जहां एक दीवान और दरोगा ने रूट डायवर्जन के दौरान बैरियर पर खड़े होकर रील बनाई। इस रील में वे मशहूर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। मामला तब चर्चा में आया जब लोगों ने देखा कि यह दीवान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्दी और हथियारों के साथ कई वीडियो पहले भी पोस्ट कर चुका है। बताया जा रहा है कि यह दीवान कोठी थाने में तैनात है।

 

लोगों का कहना है कि वर्दी की गरिमा को नजरअंदाज करते हुए यह पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील बनाकर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग बाराबंकी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि कानून के रखवाले अगर सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में कहीं अपनी जिम्मेदारियों से भटकने तो नहीं लगें हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static