रिश्ते हुए शर्मसार : नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था मौसा, पुलिस ने किया ऐसा हाल कि अब.....
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 11:24 AM (IST)
भदोही : भदोही जिले की ज्ञानपुर थाना पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का यौन उत्पीड़न करने और धमकी देने के आरोप में उसके मौसा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने तहरीर के हवाले से बताया कि नाबालिग किशोरी पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से यहां सुरयावा थानाक्षेत्र के दानूपुर पूरब पट्टी गांव में रहने वाली मौसी के घर के पास स्थित एक गांव में किराए के मकान में पिछले साल सितंबर से रह रही है। मांगलिक ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके मौसा अक्सर उसके घर पहुंच जाते थे और अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के साथ ही अश्लील हरकतें करते थे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने इसे लेकर 30 जनवरी को जिले के ज्ञानपुर थाने में तहरीर दी थी। मांगलिक ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ रणविजय सिंह (44) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।