अमरोहा में 12 दिन बाद कब्र से निकाला गया व्यापारी का शव, सुसाइड नोट में 8 नाम… अब पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:15 AM (IST)

Amroha News: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 दिन पहले आत्महत्या करने वाले कपड़ा व्यापारी गुफरान का शव न्यायिक आदेश के तहत कब्र से बाहर निकाला गया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सुसाइड नोट और एक वीडियो सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया, जिसमें गुफरान ने आत्महत्या के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

बिना पोस्टमार्टम दफनाया गया था शव
घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां कपड़ा व्यापारी गुफरान ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। आत्महत्या की तत्काल वजह सामने न आने के कारण परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को दफना दिया था। लेकिन अगले ही दिन मृतक का मोबाइल खंगालने पर परिजनों को उसमें एक वीडियो और सुसाइड नोट मिला, जिसने मामले की दिशा ही बदल दी।

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
गुफरान द्वारा आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कुछ लोगों पर मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और पुलिस चौकी में बेइज्जत करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। वीडियो वायरल होते ही परिजन एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद से मिले और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की।

SIT गठित, कब्र से शव निकालकर किया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र को खोदकर शव निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

परिजनों की मांग– दोषियों को मिले सख्त सजा
गुफरान के परिवार का कहना है कि वह काफी समय से मानसिक तनाव झेल रहा था और कई बार धमकियों का शिकार भी हुआ। अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है और चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static