45 वर्ष बाद रामपुर नवाब खानदान के संपत्ति बंटवारे का हुआ मूल्यांकन, 16 वारिसों में बंटेगा 26 अरब

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 03:26 PM (IST)

रामपुरः करीब 45 वर्ष के बाद रामपुर के नवाब खानदान की 26 अरब की सम्पत्ति का मूल्यांकन पूरा हो गया है। इन चल-अचल संपत्तियों की कुल कीमत 26.25 अरब रुपये आंकी गई है। इसका बंटवारा नवाब रामपुर के 16 वारिसों में होगा। बता दें कि रामपुर के नवाब के वारिस रामपुर, जर्मनी से लेकर कैलीफोर्निया तक में रह रहे हैं। नवाब खानदान में संपत्ति के बंटवारे को लेकर 1974 में मुकदमेबाजी शुरू हुई थी।

गौरतलब है कि रामपुर में नवाब खानदान की अकूत संपत्ति को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था। इसी आधा पर यह संपत्ति स्वर्गीय मुर्तजा अली खां की बेटी निखत बी, बेटे मुराद मियां और दूसरे पक्ष के स्वर्गीय मिक्की मियां की पत्नी पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, उनके बेटे नवेद मियां और बेटियों समेत कुल 16 लोगों में बंटनी हैं।

इनमें बेगम नूरबानो, नवाब काजिम अली खां भले ही रामपुर में रहते हैं लेकिन, तलत फातिमा हसन पत्नी कामिल हसन कैलीफोर्निया में रहती हैं। समन अली खां उर्फ समन खां महाराष्ट्र में रहती हैं तो सैयद सिराजुल हसन बैंगलोर में और गिजाला मारिया जर्मनी में। खानदान के कुछ लोग दिल्ली और लखनऊ में भी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की ओर से नामित एडवोकेट कमिश्नर ने महीनों के सर्वे के बाद मूल्यांकन रिपोर्ट समय-समय पर कोर्ट में दाखिल की है। अदालत ने 23 नवंबर को सभी पक्षकारों को बुलाया है। वे अपनी बात अदालत में रख सकते हैं। किसी को कोई आपत्ति है तो आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static