Muzaffarnagar: भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर के लिए मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा, कल देवबंद में हुआ था जानलेवा हमला

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 04:28 PM (IST)

Muzaffarnagar News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर कल देवबंद में हुए हमले को लेकर आज मुजफ्फरनगर जिले के जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा है। जिसमें कर्यकर्ताओं ने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेड़ीयान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर जुबानी हमला बोला।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बीते 4 दिन पूर्व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेडियन के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। जिसके चलते उन्हें मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिनका हाल जानने के लिए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद चंद्र कल मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जिसके बाद वापसी में सहारनपुर जाते समय देवबंद में उनके ऊपर हमला हुआ था।

PunjabKesari

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेडियान ने बताया कि चंद्रशेखर मेरे पिताजी को देखा। फिर हमसे भी मिले और उसके बाद वह देवबंद के लिए निकल गए थे। जहां पर हमारे एक कार्यकर्ता की माता जी का देहांत हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके कुछ समय बाद ही उन्हें चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला होने की जानकारी मिली। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेड़ीयान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर सरकार ये चाहती है कि चंद्रशेखर की हत्या करा दी जाए और अगर इस मामले की सीबीआई जांच हो तो सच्चाई का पता चलेगा। विकास मेड़ीयान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में इस घटना के अरोपी ओर मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम पूरे उत्तर प्रदेश को जाम कर बंद कर देंगे।

PunjabKesari

वहीं, इस धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि देखिए यह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जो सहारनपुर में हमला हुआ था उसको लेकर राज्यपाल महोदय के लिए ज्ञापन दिया गया है। इसमें कानून व्यवस्था को लेकर इनके जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पाल जी ने दिया था की जो घटना हुई है वह पूर्ण आवृत्ति ना हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static