राकेश टिकैत पर हमला; BKU की महापंचायत शुरू, ट्रैक्टर टॉलियों में सवार होकर पहुंच रहे कार्यकर्ता
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:08 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। इस हमले के बाद अब महापंचायत का ऐलान किया गया। यह महापंचायत शुरू हो गई है और दूर-दूर से कार्यकर्ता पहुंच रहे है। मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली और बिजनौर सभी जिलों से सुबह से ही ट्रैक्टर टॉलियों में सवार होकर कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गए।
राकेश टिकैत पर लाठी से हमला
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में पहुंच गए। जहां पर उनका हिंदू संगठन ने विरोध किया। इस हमले के बाद अब महापंचायत का ऐलान किया गया था।
नरेश टिकैत का काफिला भी पहुंच रहा
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों के काफिले के साथ किसान मजदूर पंचायत के लिए चल पड़े। उनके साथ गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला रहा। सहारनपुर में छुटमलपुर जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर कूच कर गए। जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सब बुलाए गए थे तो टिकैत का विरोध क्यों किया गया।