आखिर कौन बनेगा यूपी भाजपा अध्यक्ष? CM योगी आज दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 12:55 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद यूपी भाजपा के अध्यक्ष का नाम ऐलान हो जाएगा। काफी समय से यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की जा रही है।

वहीं 2024 के आम चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष के नाम पर दिनेश शर्मा ,श्रीकांत शर्मा ,सुब्रत पाठक, महेश शर्मा, सतीश गौतम, केशव प्रसाद मौर्य, अमरपाल मौर्य और अवनीश त्यागी का नाम चर्चा में है। बता दें कि इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, वो फिलहाल उप्र सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं।

बता दें कि बुधवार को यूपी के विधान परिषद नेता स्वतंत्र देव सिंह ने सदन पद से इस्तीफा दिया है। वहीं, कुछ देर बाद केशव प्रसाद मौर्य को नेता सदन बना दिया गया। इसके बाद यूपी भाजपा में एक और बदलाव हुआ कि 8 साल से प्रदेश में संगठन महामंत्री रहे सुनील बंसल की विदाई हो गई। सुनील बंसल को दिल्ली का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static