सपा सांसद के बागी तेवर, कहा- नहीं डरता अखिलेश से...मुझे पार्टी से निकाल दें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 05:32 PM (IST)

संभल ( मुजम्मिल दानिश ): निकाय चुनाव को लेकर सम्भल में सपा में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते, काहे का नोटिस देगी पार्टी, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं है। वे डर कर काम नहीं करते अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया है। उन्होंने आजाद लड़ाने का वादा किया था बावजूद इसके टिकट दे दिया। 

सम्भल नगर पालिका चुनाव में सपा में हुई बग़ावत का सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने खुलेआम ऐलान कर दिया। सपा प्रत्याशी शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ा रहे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीती रात मियां सराय में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव और शहर विधायक इकबाल महमूद को चुनौती दी है। सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट होगा बावजूद उन्होंने टिकट दे दिया पार्टी उन्हें निकाल दे वे डर कर काम नहीं करते वहीं उन्होंने कहा कि सपा काहे का नोटिस देगी वे अवाम को काम कर रहे हैं। 

वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि जो भी करो ईमानदारी से करो अगर ईमानदारी से नहीं करोगे तो उनमें टकराने की ताकत है। विधायक इकबाल महमूद के ग्रह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने सपा और विधायक को चैलेंज किया है वहीं ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static