Hardoi News: जेल से छूटने के बाद वृद्ध ने पूछा,  मेरे बच्चे कहाँ हैं... फिर दरोगा व पूर्व प्रधान समेत 17 पर दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 04:29 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई के कोतवाली कछौना में न्यायालय के आदेश पर एक दरोगा और पूर्व प्रधान समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज कराई गयी एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि दो युवतियों के पेट में पल रहे बच्चों को जहर देकर उनकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले में कार्यवाही करने में जुट गई है।
PunjabKesari
दरअसल, कछौना कोतवाली इलाके के मतुआ गांव का रहने वाला प्रेम कुमार उर्फ पुतान जानलेवा हमला मारपीट गाली-गलौज धमकी देने आदि के मामले में 19 दिसम्बर 2018 को आत्मसमर्पण कर जेल गया था। तब से वह जेल में बंद था और 7 दिसंबर 2022 को जेल से उसको रिहाई मिली है। लेकिन इस दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने न्यायालय को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने यह आरोप लगाए थे कि 20 नवम्बर 2020 को वह अपने घर के बाहर बैठा था तो प्रेम कुमार उर्फ पुतान आया और धमकी देते हुए जबरिया उसकी दो बहनों के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद से उसकी दोनों बहने गर्भवती हो गई लखनऊ में मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें दोनों के बच्चा होने की पुष्टि हुई है।
PunjabKesari
कोतवाली कछौना में न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई गई एफआईआर में प्रेम कुमार ने कहा है कि जब उसे जेल में इस बात की जानकारी लगी थी तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत रजिस्टर्ड पत्र से करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी लेकिन स्थानीय पुलिस से लेकर जिले पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। अब जब वह जेल से छूटा है तो उसने न्यायालय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा इन लोगों के द्वारा पेट में पल रहे बच्चों की सामूहिक रूप से जहर देकर हत्या करके जघन्य अपराध किया गया है। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस अद्भुत मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static