Schools Bomb Threats: गाजियाबाद के बाद अब नोएडा के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_03_116780624noida1.jpg)
Noida News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों को बुधवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मचा गया। सेक्टर 126 के 4 स्कूलों को बुधवार सुबह 8:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिला जिससे स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। जिसके बाद सूचना पर पुलिस को दी गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और अग्निशमन कर्मी के साथ जांच शुरू की। अधिकारियों ने दो घंटे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह महज एक अफवाह है जो दहशत फैलाने के लिए की गई है।
बच्चों को मारकर बदला... Email में लिखा था
बता दें कि नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि करीब सुबह 8:30 बजे स्टेप बाय, स्टेप स्कूल, मयूर स्कूल और हेरिटेज एक्सपीरिएन्शियल लर्निंग स्कूल को ईमेल मिली थी। जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी। इसमें बच्चों को मारकर बदला लेने की बात उर्दू के शब्द में थी।
गाजियाबाद के स्कूल को भी बम की धमकी
इससे पहले सोमवार सुबह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन स्थित सेंटमेरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। स्कूल के क्लर्क ने मेल खोला तो स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चों को मैदान में रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने पूरा स्कूल खंगाला गया जब कोई विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो इसके बाद बच्चों को सुबह करीब 11 बजे कक्षाओं में भेजा गया। स्कूल की ओर से अज्ञात के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।