टक्कर मारने के बाद दोबारा छात्रा पर चढ़ाई कार, इलाज के दौरान मौत, सदमे में परिजन

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:39 PM (IST)

बरेली: बदायूं रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रही आठ साल की छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। भागने के प्रयास में चालक ने दोबारा बच्ची को रौंद दिया। बच्ची को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है। बच्ची की मां की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

PunjabKesari

कच्ची पटरी पर जा रही थी इनाया नूर
सुभाषनगर के गांव करगैना निवासी रवीना पत्नी दिल हसन ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे उनकी आठ साल की बेटी इनाया नूर सड़क के किनारे कच्ची पटरी पर जा रही थी। इसी दौरान बदायूं की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने इनाया नूर को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर करीब 10 फिट दूर जा गिरी। तब चालक ने भागने का प्रयास किया और दोबारा उसको रौंद दिया। हादसे में इनाया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात 11 बजे इनायानूर ने दम तोड़ दिया। चालक और गाड़ी बदायूं की है। फिलहाल, घटना को लेकर परिजन सदमे में हैं।

PunjabKesari

तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल  
वरनियां: कोतवाली देवरनियां के अन्तर्गत रिछा स्टेशन के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। उत्तराखण्ड के किच्छा निवासी नरेश कुमार बाइक से ससुराल देवरनियां के गांव पिपरा नानकार आ रहे थेकि रिछा स्टेशन के पास सामने से देवरनियां के ही गांव दमखोदा निवासी भगवानदास की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। नरेश की हालत गम्भीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static