दर्दनाक हादसा; तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 04:25 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर बीसलपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायलों लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

जानिए कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मछवाखेड़ा गांव के पास हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो वर्षीय बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बरखेड़ा थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई है। उन्होंने कहा, "औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" 

हादसे में हुई इन लोगों की मौत 
पुलिस के अनुसार, बरखेड़ा के बर्रामऊ गांव के निवासी विनोद कुमार (26) अपनी पत्नी राखी (22), दो वर्षीय बेटे अनमोल और साले सुनील (24) के साथ बहेड़ी क्षेत्र के दियुरनिया गांव से लौट रहे थे। जब वे मछवाखेड़ा गांव के पास अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी बीसलपुर की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विनोद और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद की पत्नी और बेटे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज कर दिया गया। राखी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static