मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को मारी टक्कर, चार की मौत
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:15 PM (IST)

मथुरा: जिले के थाना जैत क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामताल नगला रोड पर कृष्णा कुटीर के पास तेज रफ्तार थार कार ने सवारी टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई सवारियां घायल हो गईं।
हादसे के बाद जब लोग संभल ही रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक डंपर ने सड़क पर पड़े घायलों को कुचल दिया। इस दोहरे हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।