इत्र कारोबारी के बाद कानपुर में एक और बड़ा छापा, मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर पड़ी रेड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 11:18 AM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के बाद कानपुर में दो और छापे पड़े हैं। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब GST टीम ने मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि फेमस मयूर वनस्पति घी के मालिक सुनील गुप्ता के कई ठिकानों पर DGGI की निगरानी में छापेमारी की गई है। छापेमारी देर शाम शुरू हुई। बताया जा रहा की 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है।

छापेमारी के लिए आए अधिकारी वहां से कुछ जरूरी कागजात भी ले गए हैं। वहीं कानपुर में ही मयूर वनस्पति के मालिक सुनील गुप्ता के घर और ऑफिस में भी DGGI की टीम ने छापा मारा है। सुनील गुप्ता का घर सिविल लाइन्स इलाके में है, जबकि ऑफिस ग्रीन पार्क के सामने है।कलक्टरगंज स्थित कारोबारी का कार्यालय शाम 6 बजे ही बंद हो गया था जबकि आमतौर पर कार्यालय रोज रात आठ बजे बंद होता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static