आतंकी धमकी के बाद नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 12:17 PM (IST)

सिद्धार्थ नगर: आतंकवादी संगठन लश्कर के आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से लगती नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दोनों तरफ आने जाने वालों की बारीकी से पड़ताल कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। 

सूत्रों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस संबंध में चौकस कर दिया गया है। इसके अलावा नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इन जिलों के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की करीब 550 किलोमीटर लंबी नेपाल से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा है और आतंकी धमकी मिलने के बाद इसपर अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static