अयोध्या में एक और हत्याकांड : 22 साल की युवती के बाद अब दलित चौकीदार को उतारा मौत के घाट, लोहे की रॉड से पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:12 PM (IST)
अयोध्या : यूपी के अयोध्या में 22 साल की दलित युवती से रेप कर हत्या के बाद अब 60 वर्षीय दलित शख्स के कत्ल के मामले ने सनसनी फैला दी है। कुछ कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग की लोहे की रॉड और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लोहे की रॉड और लाठियों से किया लहुलुहान
पूरा मामला जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र का है। मृतक पेशे से सिक्योरिटी गार्ड था। बेचई नामक एक सिक्योरिटी गार्ड की देर रात लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। 60 वर्षीय ध्रुव कुमार उर्फ बेचई को लहूलुहान कर हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में बेचई को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों को समझाया
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 25 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। वह अपनी बात पर डटे रहे। पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल प्रदर्शनकारी माने।
घटना पर एएसपी का बयान
मामले को लेकर एएसपी मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।