Agnipath Scheme Protest: नोएडा में हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 04:50 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने सेना में भर्ती संबंधी योजना ‘अग्निपथ' के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया।

जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 17 जून को थाना जेवर क्षेत्र में करीब 200-250 लड़के एकत्र हुए और उन्होंने सरकार विरोधी तथा अग्निपथ योजना के विरोध में नारे लगाए और फिर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच कर आवागमन बाधित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद भीड़ ने जेवर कस्बे स्थित खुर्जा अण्डरपास पर फल के ठेलों, अन्य दुकानों आदि में तोडफोड की।

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस मामले में 75 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से दो आरोपियों गोविन्दा व कुलदीप को आज उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static