Agra News: राजौरी हमले में आगरा के DGC क्राइम का कैप्टन बेटा शहीद, नाइन पैरा में तैनात थे; घर पर पहुंचे आर्मी अधिकारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 11:37 PM (IST)

Agra News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इनमें आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल है। इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। आर्मी के अधिकारी बसंत कुमार गुप्ता के ताजनगरी स्थित घर पर पहुंच गए।
बता दें कि कैप्टन शुभम गुप्ता का चयन 2015 में आर्मी में हुआ था। 2018 में कमीशन मिला। कैप्टन नाइन पैरा में तैनात थे। धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। इसी हमले में कैप्टन शुभम शहीद हो गए हैं।