देश बुला रहा था, पर मौत पहले पहुंच गई... ना हथियार, ना युद्ध फिर भी शहीद हो गया नौसेना का जवान, जानिए कैसे हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:02 PM (IST)

Mathura News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य तैयारियों के बीच एक दुखद खबर मथुरा जिले से सामने आई है। भारतीय नौसेना में तैनात जवान प्रशांत चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह ड्यूटी पर लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

INS विक्रमादित्य पर थे तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत चौधरी मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र के गांव गाजौली के निवासी थे। वह फरवरी 2019 में भारतीय नौसेना में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे और फिलहाल कोच्चि स्थित INS विक्रमादित्य पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 20 दिन की छुट्टी पर घर आए प्रशांत को 12 मई को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। जैसे ही उन्हें हेडक्वार्टर से लौटने का संदेश मिला, वे तैयार होकर बाइक से स्टेशन के लिए निकल पड़े।

रात के सफर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे प्रशांत बाइक से मथुरा के हनुमान नगर स्थित अपने ताऊ नेत्रपाल के घर जा रहे थे। वहीं से अगली सुबह उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सैन्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जवान की असमय मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने पहले खेत में अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया, लेकिन बाद में गांव की समाज भूमि पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान 112 इंजीनियरिंग आर्मी रेजिमेंट, मथुरा के जवानों ने उन्हें सैन्य सलामी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static