आगरा-जलेसर रोड पर हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 23 चोटिल
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 08:56 PM (IST)

आगरा: आगरा में रविवार सुबह मजदूरों से भरी मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे 23 मजदूर चोटिल हो गये। इनमें से अधिक चोटिल छह मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
इस संबंध में थाना खंदौली के पुलिस निरीक्षक अवधेश गौतम ने बताया कि आगरा-जलेसर रोड पर उस्मानपुर गांव के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित हो गयी। जिससे वह खाई में गिरकर पलट गयी। पिकअप में करीब 35 मजदूर सवार थे।
घायल छह मजदूरों को पहले खंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। इसके बाद परिजन इनको सरोजनी नायडू अस्पताल ले गये, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद से पिकअप का चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया