पुलिस मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों ने सिपाही को पिकअप से रौंदा, मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 10:36 AM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पशु तस्करों ने एक सिपाही को पिकअप से रौंद कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस की घेराबंदी के दौरान चंदवक थाने में तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह को पिकअप से रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा- तफरी मच गई। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। इस दौरान पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर कर बैरिकेडिंग कर दिया। कुछ ही देरबाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया, चालक पिकअप नहीं रोकी और वाहनों को धक्का मारते हुए आगे बढ़ते गए। 

इसी दौरान कुछ दूरी पर चंदवक थाने पर तैनात चंदौली निवासी लगभग 35 वर्षीय पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह किनारे खड़े थे। पिकअप चालक उन्हें रौंदते हुए आजमगढ़ की तरफ भाग गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, इसी मुठभेड़ में गो तस्कर सलमान मारा गया। दो अन्य अभियुक्त गोलू यादव और नरेंद्र यादव के पैर में गोली लगी है और तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static