आगरा के स्पा सेंटरों में बढ़ता देह व्यापार, पुलिस बनी मूकदर्शक!
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:18 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्पा सेंटरों की आड़ में खुलेआम देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। इन स्पा सेंटरों को हाईटेक रूप देकर वैध दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ताजगंज इलाके के एक स्पा सेंटर का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राहक से बातचीत के बाद सौदा तय होता है और फिर उसे अंदर भेजा जाता है।
कैसे चल रहा है गोरखधंधा?
वीडियो में स्पा सेंटर का रिसेप्शनिस्ट ग्राहक से रेट तय करता है और फिर चार युवतियों को मॉडल्स की तरह कैटवॉक कराता है। पसंद के बाद ग्राहक को एक अंधेरे कमरे में भेजा जाता है, जहां बाकी बातचीत होती है। यदि ग्राहक संतुष्ट नहीं होता तो दोबारा रेट तय कर काम पूरा किया जाता है।
फर्जी पंचकर्मा और आयुर्वेदिक नाम का इस्तेमाल
इन स्पा सेंटरों को पंचकर्मा और आयुर्वेदिक केंद्र के नाम पर चलाया जा रहा है, लेकिन असल में इनमें से किसी के पास पंजीकरण नहीं है। यूनानी एवं आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी सरफराज आलम ने बताया कि ऐसा कोई अधिकृत क्लिनिक फिलहाल पंजीकृत नहीं है और अगर कोई क्लिनिक गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी संचालक की होती है।
चौकी के पास भी चल रहा सेंटर
चौंकाने वाली बात यह है कि हरीपर्वत क्षेत्र में एक पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर भी एक स्पा सेंटर चल रहा है। चौकी के पुलिसकर्मियों की नियमित आवाजाही और चुप्पी सवाल खड़े करती है।
ऑनलाइन प्रचार और एजेंट नेटवर्क
सर्च इंजन पर एक क्लिक में ही दर्जनों ऐसे स्पा सेंटरों के नाम, पते और फोन नंबर मिल जाते हैं। कई पर्यटक और स्थानीय लोग इन्हीं जानकारी के जरिए वहां पहुंचते हैं। इसके अलावा एजेंटों के जरिए भी ग्राहक भेजे जाते हैं।
पुलिस की भूमिका पर उठते सवाल
जानकारों का कहना है कि पुलिस की मर्जी के बिना ये सेंटर नहीं चल सकते। कभी कार्रवाई होती है, तो स्पा सेंटर बंद करा दिए जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से शुरू हो जाते हैं। जब बंद कराए जाते हैं, तब गलत काम होने की बात कही जाती है, और जब दोबारा खोले जाते हैं, तो उन्हें वैध बताया जाता है।