आगराः कोरोना संकट में मजे से गर्म हो रहे जेब, 30-60 हजार में मिल रहे कोविड अस्पतालों के बेड

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 02:24 PM (IST)

आगराः भय का पर्याय बन चुके जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जद में ले रहा है। ऐसे में अस्पतालों व ऑक्सीजन की व्यवस्था भी प्रदेश में डगमगा गई है। यहां तक की ताजनगरी आगरा के कोविड अस्पतालों में बेड की बिक्री हो रही हैं। हालांकि इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। अस्पतालों में यह 30 से 60 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बिक रहे हैं।

बता दें कि एक समाचार पत्र के अनुसार इसकी पड़ताल की गई। खुद कई अस्पतालों में फोन करके बेड और रेट का हिसाब पूछा गया। इसमें कुछ असली मरीजों और उनके तीमारदारों की मदद भी ली गई। इन लोगों को भी अपने लिए कोविड अस्पताल के बेड की जरूरत थी। इससे सारी हकीकत खुल गई। निजी अस्पतालों के लिए सरकार से निर्धारित चार्ज बहुत पीछे रह गए। छोटे से छोटे अस्पतालों में यह दोगुने निकले। यानि 30 हजार रुपये प्रतिदिन से कम पर कहीं बेड उपलब्ध नहीं था। इसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन का खर्चा शामिल नहीं अस्पताल आने के बाद रेट तय होते हैं। जिसकी बोली ज्यादा होती है उसे बेड मिलता है। शेष को अस्पताल फुल करके बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static