‘सड़ा जंगला फेंको नहीं तो जान ले लूंगा’, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही देख बिफरे कृषि मंत्री, अधिकारियों की लगाई क्लास!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:31 PM (IST)

देवरिया (विशाल चौबे) : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं। गुस्से में लाल मंत्री का तेवर देख अधिकारी सहम गए।
मामला देवरिया जनपद के नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 का है, जहां राम जानकी मठ में पर्यटन विभाग के फंड से हॉल, टॉयलेट और अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। बीते दिन जब मंत्री जी निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो खराब और सड़ी लकड़ी का इस्तेमाल देखकर उनका पारा चढ़ गया। वीडियो में वह गरजते हुए कह रहे हैं, "ये सड़ा जंगला निकालकर बाहर फेंको! कल तक हट जाना चाहिए, नहीं तो जान ले लूंगा!" इतना ही नहीं, भोजपुरी में तंज कसते हुए बोले, "दो साल में घुन लग जाई, घर चल जईब पैसा लेके!"
वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह मामला राम जानकी मठ के जीर्णोद्धार से जुड़ा है। मंत्री ने साफ कहा कि खराब सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब पंजाब केसरी की टीम ने मंत्री सूर्य प्रताप शाही से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया, "मैंने कल निरीक्षण किया था। वहां गलत और सड़ी लकड़ी लगाई गई थी, जो स्वीकार्य नहीं है।"