कोरोना की चपेट में आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप, लगवा चुके हैं वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 05:44 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के कृषि मंत्री और पथरदेवा विधानसभा से विधायक सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है। कृषि मंत्री कोरोना का टीका भी लगवा चुके हैं।

बता दें कि कृषि मंत्री के एक सहयोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर मंत्री ने रविवार की सुबह देवरिया स्थित अपने आवास पर अपना एंटीजन टेस्ट कराया। इसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वही कृषि मंत्री के सरकारी ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कृषि मंत्री को सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ इलाज के लिए भेजा है। हालांकि तीन दिन पहले कृषि मंत्री ने लखनऊ में अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट कृषि मंत्री ने अपने फेसबुक पर साझा करते हुए विगत तीन दिन में संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static