केंद्र तथा प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों से झूठे वादे कर रही: अजय कुमार लल्लू

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 03:40 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू‘ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों से झूठे वादे कर देश के नागरिकों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों के लिए झूठे वादे कर रही है। कोरोना काल मे 23 लाख रोजगार देने की बात सरकार सार्वजनिक करे जिससे सच्चाई का पता चल सके पूरे प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार से परेशान है।

उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो लम्बित नौकरियों के लिए रास्ता निकाला जायेगा तथा प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। सरकार की नजर भदोही केकालीन उद्योग पर नही पड़ रही है जो बन्द होने के कगार पर है। पूरे प्रदेश मे कानून व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। इसमें सुधार के लिए पार्टी सड़क पर उतर कर विरोध करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static