PM नरेंद्र मोदी से हारकर भी खुश हैं अजय राय, चुनाव में दी कांटे की टक्कर....बेहतर प्रदर्शन कर छोड़ी छाप

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 05:35 PM (IST)

वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही जीत गए है, लेकिन इस बार उनकी जीत की खुशी फीकी रह गई है। क्योंकि पीएम मोदी की जीत के बाद भी अजय राय की हार की चर्चा हो रही है। अजय राय ने पीएम मोदी को कांटे की टक्कर दी है। इस बार पीएम मोदी 1,52,513 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, आज लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने अजय राय के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका जोरदार स्वागत किया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बेशक पीएम मोदी जीत गए हो, लेकिन अजय राय के बेहतर प्रदर्शन ने एक छाप छोड़ी हैं।

PM नरेंद्र मोदी से हारकर भी खुश हैं अजय राय
परिणाम आने के बाद अजय राय ने कहा कि सत्ता बल की धौंस और भारी धनबल के बावजूद काशी की जनता ने जितना आशीर्वाद उन्हें दिया वह सत्ता के शीर्ष दुर्ग के खिलाफ नैतिक जीत है। अजय राय ने कहा कि काशी ने जिस तरह दस लाख पार के दंभी नारे को औंधे मुंह कर उन्हें भारी जनसमर्थन दिया, वह हार में भी जीत है। वह और INDIA  के समस्त दलों के उनके साथी इस लोकतांत्रिक युद्ध में निहत्थे पैदल थे। दूसरी ओर सत्ता की चकाचौंध एवं संसाधनों का सैलाब था।

72 साल बाद किसी कांग्रेस नेता को मिला 40.47 वोट प्रतिशत
अजय राय का चर्चा में होने का कारण है, उनके द्वारा हासिल किया गया वोट प्रतिशत है। दरअसल, 1952 से अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें से अब तक किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी ने अजय राय जितना वोट प्रतिशत हासिल नहीं किया है। ऐसा पहली बार हुआ है। इस बार कांग्रेस को हर वर्ग का वोट मिला है। इतना ही नहीं इस बार कुछ तो भाजपा के परंपरागत वोटर भी कांग्रेस की तरफ चले गए। जिससे कांग्रेस के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है। अगर साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो अजय राय को 75,614 वोट मिले थे, जो कि 7.34 प्रतिशत था। साल 2019 के चुनाव में अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे, जोकि 14.38 प्रतिशत था। वहीं, अब 2024 में अजय राय को 4,60,457 वोट मिले हैं, जो कि 40.47 प्रतिशत हैं। बता दें कि 72 साल बाद किसी कांग्रेस नेता को वाराणसी सीट पर इतना वोट प्रतिशत मिला है। जिससे की कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश हैं। हालांकि अजय राय की हार हुई है, लेकिन चर्चा का विषय उन द्वारा हासिल किया गया वोट प्रतिशत और पीएम मोदी को दी गई कड़ी टक्कर है।

जीत का बढ़ता हुआ मार्जिन भाजपा के लिए बना टेंशन का विषय!
वहीं, पीएम मोदी की बात करें तो 2014 में वह 5 लाख 81 हजार 22 वोट हासिल कर विजयी हुए थे। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 6 लाख 74 हजार वोट मिले थे, लेकिन इस बार 2024 के चुनाव में उनके वोटों का आंकड़ा 6 लाख 14 हजार तक सीमित रह गया। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार लाख 71 हजार के बड़े मार्जिन से जीते थे, लेकिन इस बार उन्होंने 1,52,513 वोटों से जीत दर्ज की है। कहीं न कहीं जीत का ये बढ़ता हुआ मार्जिन भी भाजपा के लिए टेंशन का विषय बना हुआ है।

पीएम मोदी को दी कांटे की टक्कर
बता दें कि अजय राय इस बार पीएम मोदी को कड़ी टक्कर दी। पीएम मोदी को कुल 6,12,970 वोट मिले तो वहीं अजय राय को 4,60,457 वोट मिले। वहीं, बसपा के उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले थे। इससे पहले अजय राय ने साल 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। अगर 1952 से लेकर अब तक की बात करें तो वाराणसी सीट पर कुल 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुका है। जिसमें से कुल सात बार कांग्रेस ने वाराणसी सीट पर जीत दर्ज की। जबकि भाजपा ने 8 बार वाराणसी सीट पर अपना परचम लहराया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static