शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे, आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की लेंगे शपथ

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 02:26 PM (IST)

लखनऊ/ नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तीसरी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और नयी मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले सदस्यों की प्रधानमंत्री मोदी से उनके निवास पर मुलाकात हुई है। शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों के साथ विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद राज्यसभा राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला लिया जाएगा।


 पीएम मोदी के साथ 48 मंत्री ले सकते है शपथ 
सूत्रों के अनुसार  राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा आदि नेताओं ने  मोदी से 07 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे श्री मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ करीब 48 मंत्रियों, राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सात पड़ोसी देशों के मेहमान 
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सात पड़ोसी देशों -नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका, मालदीव, सेशेल्स एवं मॉरीशस के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। अब तक नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड को छोड़ कर सभी देशों के नेता पहुंच राजधानी पहुंच चुके हैं। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को दोपहर में आ चुकी हैं जबकि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ दोपहर में पहुंचे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री अपराह्न करीब पौने तीन बजे पहुंचेंगे।

संभावित मंत्रियों की सूची
सूत्रों के अनुसार मोदी के साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों में श्रीमती निर्मला सीतारमन, सर्वश्री हरदीप सिंह पुरी, बीएल वर्मा, जतिन प्रसाद, सुश्री रक्षा खडसे, प्रताप जाधव, राजीव रंजन उफर् ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन मांझी, श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सर्वानंद सोनीवाल, एस जयशंकर, अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ,अश्विनी वैष्णव , प्रह्लाद जोशी ,गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय , ज्योतिरादित्य सिंधिया , मनसुख मंडविया , किरन रिजेजू , डॉक्टर जितेंद्र सिंह , सुरेश गोपीनाथ , शिवराज सिंह चौहान , किशन रेड्डी , बंदी संजय , कुमार स्वामी अर्जुन मेघवाल , शांतनु ठाकुर , अन्नामलाई राव इंद्रजीत सिंह , पंकज चौधरी , सावित्री ठाकुर , मनोहर लाल खट्टर , राममोहन नायडू , सी आर पाटिल , रामदास आठवले , मनसुख वसावा , वी चंद्रशेखर , जयंत चौधरी , अन्नपूर्णा देवी , हर्ष मल्होत्रा , अजय टम्टा , रवनीत बिट्टू के नाम शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static