राजीव गांधी संचार क्रांति एवं पंचायती राज व्यवस्था के जनक: अजय राय

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 11:02 AM (IST)

वाराणसीः भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई को यहां ‘आतंकवाद विरोधी दिवस' रुप में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अजय राय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भारत की संचार क्रांति और पंचायती राज का जनक बताते हुए कहा कि वह देशवासियों के दिलों पर राज करते थे।

पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा ने कहा स्वर्गीय गांधी सच्चे भारतीयों के दिलों में आज भी जिंदा हैं, जिन्होंने उन्नसवीं सदी में 21वीं सदी का सपना देखा और 18 साल की उम्र में लोगों को मताधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभयी। नगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, सतीश चौबे एवं अनिल उपाध्याय समेत अनेक नेताओं ने अपने संबोधन में शहीद राजीव गांधी को महान नेता बताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static