अकबरनगर अब लक्ष्मण जी के नाम पर सौमित्र वन हो गया- रविदास मेहरोत्रा के सवाल का CM योगी ने दिया जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 06:55 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर इलाके में अवैध कब्जेदारों के अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब देते हुए एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) को कठघरे में खड़ा किया। आदित्यनाथ ने लखनऊ से विधायक रविदास मेहरोत्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा,‘‘ आप लखनऊ के इतिहास को जानते होंगे।
अकबरनगर में ज्यादातर अवैध निर्माण
लखनऊ में गोमती और कुकरैल नदी का संगम भी था। अकबरनगर 1984 के बाद से ही बसा है। इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण था और यही कारण था कि यह उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में भी टिक नहीं पाया।'' उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गलत तरीके से फर्जी कागजात दिखाकर रजिस्ट्री की गयी थी, उन लोगों का सरकार ने पुर्नवास किया है तथा अब अकबरनगर कोई नगर नहीं है, बल्कि अब वह 'सौमित्र वन' हो गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को उसकी पहचान दिलाने के लिए भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर उसको सौमित्र वन बना दिया गया है।
लखनऊ को हम नाइट सफारी दे रहे हैं: योगी
उन्होंने कहा ,‘‘लखनऊ से सपा विधायक को तो खुश होना चाहिए कि यहां के लोगों ने उन्हें विधायक बनाया है और लखनऊ को हम नाइट सफारी दे रहे हैं। मतबल यह कि लाभ आप कमाएंगे और पैसा सरकार दे रही है। इतनी अच्छी योजना मिलने के बाद आपको तो सरकार को धन्यवाद देना चाहिए।'' उन्होंने यहां पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर की कार्रवाई स्थगित कराये जाने का दावा करते हुए कहा कि जिस किसी के पास जायज कागजात हैं, उसको सरकार मुआवजा देगी । उन्होंने कहा ,‘‘ आप जाकर देखिए वहां पर कि कुकरैल नदी थी या नाला था। आपको आज के दिन पर नदी नजर आएगी, न कि नाला । नदी पुनर्जीवन का अभियान पूरे देश के अंदर चल रहा है।
गरीबों को ठगने वाले भूमाफिया हैं ज्यादातर समाजवादी पार्टी से जुड़े थे
गोमती नदी को लखनऊ में क्या बना दिया आपने।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ गोमती को मां कहते हैं और दूसरी तरफ पूरी नदी को गंदा नाला में बदल दिया। उन्होंने सपा विधायक से कहा कि उस नदी को उसके मूल स्वरूप में स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए आपको लखनऊ के विधायक के रूप में सरकार की सराहना करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आप देखेंगे तो गरीबों को ठगने वाले जितने भी भूमाफिया हैं, उनमें से ज्यादातर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ही थे।
कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण कर लिए गए थे। कुकरैल नदी को अतिक्रमण कर अवैध कब्जों से पाट दिया गया लखनऊ का अकबरनगर इलाका अब इतिहास के पन्नों में दफन हो चुका है। शासन के निर्देश पर सर्वे के दौरान नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण की बात सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने उसके खिलाफ बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया। लोकसभा चुनाव के पहले दिसंबर 2023 से शुरू हुआ यह अभियान चुनाव के बाद भी अनवरत जारी रहा और आखिरकार 19 जून के तड़के अंतिम इमारत को ध्वस्त करने के बाद ही रुका। इस दौरान यहां अवैध रूप से बने 1169 मकानों और 101 ‘कमर्शियल' निर्माण को जमींदोज कर दिया गया था। इस अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए थे । कुकरैल नदी का क्षेत्र खाली होने के बाद अब यहां रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा।