अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं है: चंद्रशेखर आजाद

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 07:05 PM (IST)

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका है। समाजवादी पार्टी के क‌ई मुद्दों पर बात हुई लेकिन बात नहीं बनी अगर सरकार बनती भी तो हमारे प्रतिनिधि वहां नहीं होंगे अखिलेश सामाजिक न्याय को नहीं समझते। उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी को रोकना है लेकिन अखिलेश जी को दलितों की जरूरत नहीं है।

अखिलेश यादव ने हमें अपमानित किया चंद्रशेखर ने बताया कि अखिलेश यादव ने कल कहा था कि शाम तक जवाब देता हूं। अभी तक नहीं फोन आया हमने 1 महीने 10 दिन अखिलेश से बात की थी। उन्होंने तय कर लिया है कि दलितों की लीडरशिप खड़ी नहीं होने देतीं। कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दलितों के घर गए और खाना खाया इससे दिखता है कि दलितों के साथ खेल कर रहे। बीजेपी जैसा व्यवहार अखिलेश यादव का भी रहा। उन्होंने कहा कि अपने दम पर लड़ेंगे। हमने तय कर लिया है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं 25 दलितों के हितों की रक्षा के लिए हूं। दलित समाज अपनी लडाई खुद लड़ेंगे अपने दम पड़ लड़ेंगे, हमने कोशिश की थी कि बिखरे विपक्ष को एकजुट करें बहन जी से भी प्रयास किया था, लेकिन बात नहीं बनीं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static