कन्नौज में हुए हादसे पर अखिलेश ने किया दुख व्यक्त, BJP को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 04:12 PM (IST)

लखनऊः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में मारे गए 6 छात्र 1 टीचर के परिजनों के साथ सपा है। उन्होंने कहा कि मौत की कोई भरपाई नहीं होती। प्रदेश सरकार ने जो मुआवजा घोषित किया है वो कम है उनकी सरकार होती तो 50-50 लाख रूपए मुआवजा देती। 

उन्होंने एक्सप्रेस वे पर चल रही रोडवेज की खटारा बसों व अनट्रेंड चालकों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सरकार को नई व लग्जरी बसों को चलाना चाहिए। उन्होंने हादसे के लिए प्रदेश सरकार व रोडवेज विभाग को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि रोड वेज कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

अखिलेश ने कहा कि एक्सप्रेस वे पर खटारा रोडवेज बसों के सहारे लोगों के जान के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के विधायक व मंत्री खुद सरकार पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा रहे है। इस दौरान अखिलेश ने धमकी भरे लहजे में कहा की सरकारें आती जाती रहती है ऐसा नहीं है कि यही सरकार बनी रहेगी हमारी सरकार भी बनेगी ऐसे लोगों को संभल के चलना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static