कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद पर अखिलेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ईट भट्टे पर गुलदार से लड़ने वाले मजदूर को दी 2 लाख की आर्थिक मदद, कहा- असली हीरो ये है

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट, हिन्दी और मराठी भाषा को लेकर हो रही सियासत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी भाषाओं का सम्मान करती है। भाजपा सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। पार्टी कार्यालय में लखीमपुर खीरी में ईट भट्टे पर गुलदार से लड़ने वाले मजदूर को अखिलेश यादव उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये असली हीरो हैं।

 


उन्होंने कि सड़कों पर घरों में जानवर अक्सर दिखाई दे रहे है। जंगल हम खत्म कर रहे है तो जानवर कहा जायेगे। भाजपा सरकार में अतिक्रमण बहुत ज्यादा हो रहे है इस वजह से जंगल से जानवर निकल कर रिहायशी इलाकों में जा रहे है। अखिलेश ने कहा कि बंदर को पकड़ने के लिए सरकार करोड़ों रूपये के टेंडर कर रही है। लेकिन जब पर्यावरण और संरक्षण तभी होगी जब तक उसके लिए सोच होगी।  अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में नदिया साफ नहीं हो रही है पर्यावरण को बचाने के लिए उस सोच का होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में दुर्दशा है पेड़ काटे जा रही है। ये सरकार काम बिगड़ने वाली सरकार है।

JPNIC सोसाइटी के हम लोग फाउंडर मेंबर थे इतने दिनों से ये बंद था और अब सरकार ने क्या किया। महापुरुषों के नाम पर ये सेंटर बना है शिलान्यास के समय नेता जी के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे। सरकार ने चलाई नहीं और उसके बाद LDA को दे दिया कि अब LDA इसको अब चलायेगी,ये सब सोची समझी रणनीति है। सरकार इसको बेचना चाहती है अगर बेचना है तो हम समाजवादी इसको खरीदना चाहते है। स्ट्रक्चर बना हुआ है हम चाहते है कमरे JPNIC में चले और देखे अब तक क्या बर्बाद हुआ है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static