'अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद...', सपा ने पोस्टर के जरिए साधा योगी सरकार पर निशाना, 2027 में सरकार बनाने का किया दावा
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:16 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी अक्सर पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमलावर रहती है। इसी क्रम में सपा ने एक बार फिर से तमाम मुद्दों को लेकर पोस्टर से बीजेपी पर निशाना साधा है और दावा किया कि साल 2027 में सपा की सरकार आएगी, सिर्फ अखिलेश यादव ही एकमात्र उम्मीद हैं। बता दें कि सपा नेता मोहम्मद इखलाक लखनऊ में ये पोस्टर लगवाए हैं। इस पोस्टर में किसानों के लिए खाद की कमी से लेकर छात्रों के तमाम मुद्दों को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया गया है। इसमें सबसे ऊपर एक तरफ शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर है तो वहीं दाईं तरफ़ अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर लगी हुई है।
पोस्टर के जरिए सपा का बीजेपी पर हमला
इस पोस्टर पर लिखा है- 'कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना... इनकी सियासत बस झूठ का फसाना... किसान खाद के लिए है परेशान, छात्र सड़कों पे झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद...बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में PDA सरकार।'
चालान काटने वाला सिस्टम बीजेपी के नियंत्रण में...
दरअसल, हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान खुलासा किया कि उनकी गाड़ियों पर आठ लाख रुपये का चालान दिया गया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये चालान उन्हें सरकार की ओर से भेजा गया है जिसे उन्होंने बिना देखे ही मंजूर कर दिया। अखिलेश यादव ने ये भी आरोप लगाया कि चालान काटने वाला सिस्टम बीजेपी के लोगों के नियंत्रण में हैं। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इन तमाम आरोप प्रत्यारोपों के बीच अब सपा की ओर से ये पोस्टर लगाया गया है। जिसमें बीजेपी को चालान के मुद्दे से लेकर तमाम बातों को लेकर आड़े हाथों लेने की कोशिश की गई है। बता दें कि यूपी की राजनीति में पोस्टर वॉर कोई नई बात नहीं है। अक्सर सपा हो या बीजेपी दोनों ओर से पोस्टर के जरिए ही एक दूसरे को घेरने की कोशिश की जाती रही है।