अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, … सुरक्षित वही है जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:00 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो गया है। पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि अपराधी, अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे लेकिन हकीकत यह है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं, प्रदेश में वही व्यक्ति सुरक्षित है जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है।”

 यादव ने आरोप लगाया, “भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में बदल गया है। हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म तो अब रोज की आम बातें हो गई हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया, “पुलिस निरंकुश हैं, मुख्यमंत्री अपने भाषणों से आत्ममुग्ध है और शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।” यादव ने दावा किया, “कोई दिन तो नहीं जाता, जब राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में अपराधिक वारदातें न होती हों।

 उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो कहीं दूल्हें के घोडे पर चढ़ने पर हंगामा हो जाता है।” उन्होंने हाल में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “सच तो यह है कि अब प्रदेश में लोग आतंक और भय में जी रहे हैं। भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के कारण प्रदेश की दुनियाभर में बदनामी हो रही है।” यादव ने कहा, “कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस वजह से प्रदेश में न तो कोई निवेश आ रहा है और न ही कोई उद्योग लग रहा है। बल्कि जो उद्योग लगे हैं, वे भी अब बाहर जाने का मन बना रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static