योगी के ''संपत्ति जब्त'' करने वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इस मामलों को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-जिम्मेदार बयानबाजी न करें और लोगों की संपत्ति जब्त करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें। अखिलेश ने कहा कि अफवाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती, मान्यवर कृपया अपनी बंद आंखें खोलें।
बता दें कि अखिलेश ने ये बात मुख्यमंत्री योगी के उस बयान पर कही है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और 'अफवाहें' फैलाने वाले व 'माहौल खराब' करने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त करने और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। एक निजी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक में दवा के 'ब्लैकमार्केटिंग' में शामिल 'असामाजिक तत्वों', अफवाहें फैलाने और माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि 'प्रदेश के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा। हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके।'