अखिलेश का आरोप, बोले- CM योगी से मिलने से पहले दलितों को साबुन-शैंपू से नहलाया गया

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 12:03 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा सीएम से मिलने गए दलितों को साबुन व शैंपू से नहलाया गया था। उसके बाद बाबा ने दलित समाज के लोगों से मुलाकात की थी।

अखिलेश ने कहा कि बलिया को विकास की धारा से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ना चाहा तो सीएम बाबा ने बलिया को एक्सप्रेस से हटा दिया। अगर यहां भी एक्सप्रेस वे बनाया होता तो यहां भी हवाई जहाज उतार कर उसकी मजबूती दिखाता। उन्होंने कहा कि बलिया समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां के चंद्रशेखर प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं। उनके पुत्र नीरज शेखर को कभी कम सम्मान नहीं दिया।

अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने युवाओं को लैपटॉप व कंप्यूटर दिए लेकिन बाबा सीएम को यह चलाने नहीं आता है, लिहाजा युवाओं का यह हक भी मार दिया। बलिया में चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय तथा जनेश्वर मिश्र के नाम पर सबसे बड़ा सेतु बनवाने का काम किया। बाबा सीएम की सरकार आते ही विश्वविद्यालय को दिए गए बजट को वापस मंगा लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static