अखिलेश की शिवपाल और राजभर को चिट्ठी, कहा- जहां सम्मान मिले वहां चले जाइए, आप स्वतंत्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:46 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह और सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को करारा जवाब दिया है। अखिलेश ने शिवपाल से कहा कि आपको जहां सम्मान मिले वहां चले जाइए, आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं राजभर को भी करारा जवाब दिया है।

 

दरअसल, समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट की गई दो चिट्ठियों ने सपा गठबंधन टूटने का साफ तौर पर इशारा कर दिया है। सपा अध्यक्ष द्वारा पहली चिट्ठी शिवपाल को लिखी गई है, जिसमें लिखा कि आपको जहां सम्मान मिले वहां चले जाइए, आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

 

वहीं दूसरी चिट्ठी राजभर को लिखी गई है। जिसमें लिखा गया है कि राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है। आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। आपको लगता है कही ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static